Asia Cup 2023 सुपर-4 के तहत भारत को 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। ये मैच श्रीलंका के कोलंबो में होने वाला है, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के यॉर्कर किंग यानी Jasprit Bumrah ने टीम में वापसी कर ली है।
ये भी पढ़ें:5 मैचों की T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
बच्चे के जन्म के चलते भारत वापस गए थे Jasprit Bumrah
गौरतलब है कि Asia Cup 2023 के लिए Jasprit Bumrah को भारतीय टीम में शामिल किया गया था और वो पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच का हिस्सा भी थे, लेकिन बारिश के कारण वो मैच रद्द हो गया था। वहीं उस मैच के तुरंत बाद ही बुमराह अपने बच्चे के जन्म के चलते भारत वापस चले गए। हालांकि सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही बुमराह श्रीलंका वापस पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: T20I मैचों के सबसे कम पारियों में 100 छक्के पूरे करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
Asia Cup 2023 में अब तक नहीं कर पाए हैं गेंदबाजी
आपको बता दें कि Bumrah एशिया कप 2023 का हिस्सा तो रहे हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक उन्हें गेंदबाजी करने का मौका तक नहीं मिल पाया है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम की गेंदबाजी से पहले ही बारिश ने खलल डाल दी और मैच रद्द करना पड़ा।
वहीं नेपाल के खिलाफ भी भारतीय टीम पर बारिश ने मुसीबत डाली, लेकिन इस दौरान बुमराह अपने बच्चे के जन्म के लिए भारत में थे। हालांकि इसके बावजूद भी बारिश से प्रभावित इस मैच के भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत लिया था। वहीं अब बुमराह की वापसी से भारतीय टीम को नई ताकत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: T20I मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि Jasprit Bumrah अपनी पीठ की चोट के कारण लगभग 1 साल से टीम से बाहर चल रहे थे। यहां तक कि इस चोट के कारण वो IPL 2023 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं एशिया कप 2023 में भी अबतक उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में रविवार 10 सितंबर को बुमराह का लंबा इंतजार समाप्त हो सकता है और वो मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
बात करें अगर पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह के रिकॉर्ड की तो उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.75 की औसत से महज 4 विकेट हासिल किए हैं। उनके आंकड़े भले ही पाकिस्तान के खिलाफ पहले अच्छे नहीं रहे हो, लेकिन बुमराह की टीम में वापसी भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर साबित हो सकती है।