भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में जहां एक तरफ मैदान पर कई गरमा-गरमी वाले पल देखने को मिलते हैं, तो वहीं दूसरी बार कई बार ऐसी चीजें भी हो जाती हैं, जिसे देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही कुछ Asia Cup 2023 सुपर 4 के तहर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिला, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बेहद ही खराब फील्डिंग के कारण सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
ये भी पढ़े: IND vs Pak: एक बार फिर बारिश ने रोका भारत-पाकिस्तान का मैच, अब रिजर्व डे पर ऐसे होगा मुकाबला
कौन लेगा…कौन लेगा में छूट गया Shubman Gill का कैच
दरअसल, पाकिस्तान और भारत के बीच हुए मैच में पहले भी देखा जा चुका है, जब दो फील्डर कैच को लेकर कंफ्यूज हो गए की कौन लेगा और अंत में दोनों में से कोई कैच नहीं लेता। ऐसा सेम कारनामा आज के मैच में भी देखने को मिला, जब पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज Naseem Shah ने शुभमन गिल को गेंद डाली।
इस दौरान गिल ने ऑफ साइड में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की तरफ उड़ गई। गौर करने वाली बात तो यह है कि गेंद 2 फील्डर्स के बीच से गुजर गई और वो देखते ही रह गए।
ये भी पढ़े: Rohit Sharma ने शाहीन अफरीदी के उड़ाए होश, पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर लिया पिछले मैच का बदला, Watch Video!
पाकिस्तान की तरफ से फील्डिंग में हुई बड़ी चूक
आपको बता दें कि इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से लगी गेंद स्लिप में खड़े दो खिलाड़ियों के बीच से निकल गई, लेकिन वो दोनों कंफ्यूजन में बस यही सोचते रह गए कि आखिरकार ये कैच लेगा कौन और लिहाजा, दोनों में से कोई भी कैच नहीं पकड़ पाया। पाकिस्तान टीम की तरफ से ऐसा कारनामा पहली बार नहीं है, बल्कि पहले भी देखा जा चुका है। ऐसे में एक बार फिर ऐसी चूक देखने के बाद तो पाकिस्तान की इस फील्ड़िंग को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ही आ गई है।
Gautam Gambhir और Mohammad Kaif भी हुए हैरान
पाकिस्तान की तरफ से पहले भी कई बार खराब फील्डिंग हो चुकी है, जिसपर तो कई बार सवाल भी खड़े हो चुके हैं। हालांकि इस बार की ये गलती देख तो कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर और मोहम्मद कैफ भी हैरान रह गए। दरअसल, इस खराब फील्डिंग को देख दोनों ने ही अपनी प्रतिक्रिया दी। जहां एक तरफ गंभीर ने साफ कह दिया कि आश्चर्य की बात है, ये तो इफ्तिखार का कैच था, तो वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद कैफ ने कहा कि पाकिस्तान की फील्डिंग कभी नहीं बदल सकती है।