भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा Asia Cup 2023 सुपर 4 का मुकाबला भले ही 10 सितंबर को बारिश के कारण अधूरा रह गया हो, लेकिन बीते दिन यानी 11 अगस्त को भारतीय टीम ने उससे भी धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 50 ओवर में 357 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा दिया। वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत ही बेहद खराब रही।
Salman Ali Agha was injured during the pak vs india 🥲 prayer for salman ali agha
— Pcb offical (@Aligamer055) September 11, 2023
#INDvsPAK #PAKvIND #pakvsind2023 #PakvsInd #FakharZaman #ViratKohli𓃵 #AsiaCup2023 #AsiaCup23 pic.twitter.com/gCwQq3cAjX
पाकिस्तान को लगे एक के बाद एक झटके
मैच के पहले जहां Haris Rauf चोट के कारण मैच से बाहर हो गए, तो वहीं दूसरी तरफ मैच के बीच गेंदबाजी करते हुए Naseem Shah भी चोट के कारण मैच से बाहर हो गए। पाकिस्तान इस झटके से अभी जूझने की कोशिश कर ही रहा था कि Ravindra Jadeja ने पाकिस्तान को एक और झटका दे दिया। दरअसल, जडेजा की गेंद खेलते हुए Salman Ali की आंख पर गेंद लग गई और उनकी आंख लहूलुहान हो गई।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023 के बाद अपनी पत्नी संग दोबारा शादी रचाएगा ये पाकिस्तानी तूफानी गेंदबाज, इस दिन होगा रिसेप्शन
Hit out or get hit lol pic.twitter.com/RJBOuIwIZ0
— Rajiv (@sorrynosalad) September 11, 2023
Ravindra Jadeja की गेंद से चोटिल हुए सलमान अली
आपको बता दें कि मैच के बीच ये नजारा 21वें ओवर में देखने को मिला, जब सलमान अली Sir Jadeja के सामने बिना हेलमेट खेलने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान जडेजा ने ओवर की आखिरी गेंद डाली और सलमान अली ने उस पर स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी उम्मीद से थोड़ी ज्यादा उछाल के साथ आई और वो शॉट लगाने से चूक गए।
नतीजा ये रहा कि जडेजा की गेंद सीधा सलमान की आंख से जा टकराई। गौरतलब है कि सलमान अली ने इस दौरान हेलमेट नहीं पहना था। ऐसे में उनकी आंख पर गहरी चोट लग गई और उनकी आंख लहूलुहान हो गई।
ये भी पढ़े: Dhanashree नहीं बल्कि ये है Yuzvendra Chahal का पहला प्यार, 6th क्लास में ही हार बैठे थे दिल
KL Rahul ने दिखाई दरियादिली
बता दें कि आंख पर गेंद लगते ही सलमान अली दर्द से तिलमिला उठे। ऐसे में के एल राहुल ने दरियादिली दिखाई और तुरंत भागकर सलमान को देखने पहुंच गए। इस दौरान उनकी आंख से खून निकलता देख राहुल ने तुरंत फीजियो को बुलाने का इशारा किया और फीजियो ने सलमान को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया। इसके बाद सलमान अली हेलमेट पहनकर मैच खेलने लगे, लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 24वें ओवर में Kuldeep Yadav ने उन्हें अपना शिकार बनाकर पवेलियन भेज दिया।