Virat Kohli सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। खासकर बात हो पाकिस्तान की तो कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ज्यादा ही फॉर्म में रहता है और उनके बल्ले से जमकर रन बरसते हैं। ऐसा ही नजारा कुछ कोहली ने Asia Cup 2023 सुपर 4 के तहत खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मैच में दिखाया।
दरअसल, इस मैच में Virat Kohli एक बार फिर शुरुआत से ही लय में नजर आए और आखिरकार सेंचुरी ठोककर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनसे आगे कोई नहीं है। वहीं इस पारी के साथ ही उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो अब तक कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
Virat Kohli leads (by a distance) a list of ODI legends ⚡ #PAKvIND #INDvPAK #AsiaCup2023 pic.twitter.com/U03XydZ7hE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 11, 2023
ये भी पढ़े: Rohit Sharma ने शाहीन अफरीदी के उड़ाए होश, पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर लिया पिछले मैच का बदला, Watch Video!
Virat Kohli बने वनडे में सबसे तेज 13000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी
दरअसल, इस मैच में King Kohli ने महज 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन ठोक डाले। इसी के साथ उन्होंने वनडे मैचों में 13000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। खास बात तो यह है कि कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी Sachin Tendulkar के नाम दर्ज था, जिन्होंने 321 पारियों में 13000 रन पूरे किए थे। हालांकि कोहली ने महज 267 पारियों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है।
The moment Virat Kohli got to No. 47 💯#PAKvIND #AsiaCup2023
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 11, 2023
(via @StarSportsIndia) pic.twitter.com/wLN36MbNSO
8000 से 13000 तक कोहली रह सबसे आगे
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कोहली ने वनडे में सबसे तेज माइलस्टोन पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हो। भले ही सचिन तेंदुलकर के नाम इससे पहले ये सारे रिकॉर्ड दर्ज हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में 8000 से लेकर 130000 रन बनाने तक के बीच के हर एक माइलस्टोन में कोहली सबसे आगे रहे हैं। सीधे शब्दों में कहे तो कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 8000 से लेकर 13000 रन सबसे तेज बनाए हैं।