Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। ये मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जो दोपहर 2: 30 मिनट पर टॉस के साथ शुरू होगा। वहीं 3:00 बजे से दोनों टीमों की भिड़त शुरू होगी। हालांकि कोलंबो में अबतक इस टूर्नामेंट के बीच बारिश ने लगभग हर मैच में खलल डाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज क्या कहता है कोलंबो का Weather Report
IND vs SL मैच में आज भी है बारिश की संभावना
आपको बता दें कि कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पहले भी बारिश के कारण कई मुकाबलों में देरी हो चुकी है, तो कई मुकाबलों को पूरी तरह रद्द करना पड़ा है। ऐसे में आज भी मौसम का मिजाज गड़बड़ ही लग रहा है। दरअसल, कोलंबो में आज भी 90 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में ये खबर क्रिकेटप्रेमियों के लिए निराशाजनक हो सकती है।
ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!
बारिश हुई तो Reserve Day पर शुरू होगा मुकाबला
गौरतलब है कि बारिश के बदलते मिजाज के कारण इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में रिजर्व डे रखा गया था और रिजर्व डे पर ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में एंट्री की थी। ऐसे में Asia Cup 2023 के फाइनल मैच के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है, जिसके तहत अगर भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला यदि आज पूरा नहीं हो पाता तो इस कल यानी 18 सितंबर को वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां पर मैच रुका होगा।
ये भी पढ़े: Viral Video : भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच में फैंस के बीच हुई लड़ाई वीडियो हुआ वायरल
Team India के पास 5 साल का सूखा समाप्त करने का सुनहरा मौका
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पास आज के मैच से 5 साल का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2018 में Asia Cup खिताब अपने नाम किया था। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका इस खिताब के लिए डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वहीं बात करें तो दोनों टीमें एशिया कप फाइनल में 8वीं बार आमने-सामने होंगी। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है, जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।