ENG vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ेगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच? देखें टॉस अपडेट

बारिश की भेंट चढ़ेगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच– टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खेलेंगे। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होना है। मेलबर्न में आज सुबह से बारिश हो रही है, जहां मैच खेला जाएगा। बारिश के कारण आयरलैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच रद्द कर दिया गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में जो टीम हारेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच हार चुकी हैं। Read Also- IND vs NED: ग्राउंड में रोमांच…स्टेडियम में रोमांस..लड़के ने कुछ इस अंदाज में किया प्रपोज…देखिए VIDEO

ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 के ओपनर मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा, वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराकर उलटफेर किया।

https://twitter.com/realfwp/status/1585893103939948546?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1585893103939948546%7Ctwgr%5E23984dea4bbab9cc4adf918b1697af2a292afb16%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Feng-vs-aus-live-score-england-vs-australia-toss-update-england-probable-xi-brmp%2F73605%2F

इसे भी पढ़ें-

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Leave a Comment

Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..