Viral Video: एक विकेट ऐसा भी! बल्ले से टकराकर विकेटकीपर के हेलमट में फंस गई बॉल, अंपायर का फैसला आउट, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Viral Video

क्रिकेट दुनिया भर में काफी लोकप्रिय खेल माना जाता है। दुनिया के हर कोने में क्रिकेट के दीवाने मिल ही जाते हैं। साथ ही क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है, क्योंकि मैदान पर कब क्या हो किसी को कुछ पता नहीं होता।

वहीं कई बार मैदान पर कुछ चीजें तो ऐसी भी हो जाती हैं, जिसपर भरोसा कर पाना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में T10 League के दौरान खेले जा रहे एक मैच में, जब बल्लेबाज ऐसे अजीबो गरीब तरीके से आउट हुआ कि उसपर भरोसा कर पाना बिल्कुल मुश्किल है।

ये भी पढ़े: Mohammed Shami ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका, महज 1 रन पर Mitchell Marsh को भेजा पवेलियन

अबतक का सबसे अजीबो-गरीब विकेट

आपको बता दें कि ये मामला European Cricket Series के दौरान खेले जा रहे T10 League के एक मैच का है, जिसमें बल्लेबाज ऐसे अनोखे तरीके से आउट हो गया कि कोई अपनी हंसी ही नहीं रोक पाया। दरअसल, टी10 लीग के दौरान 18 सितंबर को Kent Lanka और कैसालिना के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें केंट लंका पहले बल्लेबाजी करने आई।

इस दौरान केंट लंका के बल्लेबाज N Fernando ने टीम के लिए एक बड़ा स्कोर बनाने की ठानी। हालांकि वो ऐसा नहीं कर पाए, क्योंकि वो बहुत ही अजीब तरीके से आउट हो गए, जिसपर उन्हें खुद भी थोड़ी देर भरोसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़े: Mohammed Shami ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका, महज 1 रन पर Mitchell Marsh को भेजा पवेलियन

ये भी पढ़े: World Cup 2023 का ‘गोल्डन टिकट’ मिलने वाली हस्तियों को मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं, और किन हस्तियों को BCCI कर सकती है ऑफर 

बल्ले से लगकर हेलमेट में फंसी बॉल, आउट हो गया बल्लेबाज

दरअसल, इस दौरान गेंदबाज ने जैसे ही गेंद डाली, फर्नांडो ने तेज बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई। इस दौरान विकेटकीपर भी गेंद की रफ्तार को पढ़ नहीं पाए और इससे पहले की वो हाथ से पकड़ते गेंद सीधे जाकर उनके हेलमेट पर लगी और हेलमेट के ग्रील में ही फंसकर रह गई।

गेंदबाज की छोटी अपील के बाद अंपायर ने फर्नांडो को आउट करार दिया और वापस पवेलियन भेज दिया। इस शानदार विकेटकीपरिंग के लिए तो कोई शब्द ही नहीं है, बस इतना जरुर कहा जा सकता है कि इसे देख बल्लेबाज तो दूर खुद विकेटकीपर भी हैरान रह गया था। आखिरकार इस मामले पर सबकी हंसी छूट गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On