India और Australia के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच बुधवार यानी 27 सितंबर को राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत गेंदबाजी करते हुए Team India की शुरूआत तो खराब रही। हालांकि 25 ओवर के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने वापसी की और कंगारू टीम को एक विशाल स्कोर बनाने से पहले ही रोक दिया।
इस दौरान Jasprit Bumrah ने भी इसमें काफी अहम योगदान दिया। बुमराह इस सीरीज के पहले 2 मैचों में रेस्ट पर थे, लेकिन इस आखिरी मैच में वापसी करते हुए उन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं इस दौरान बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में वापसी कर रहे Glenn Maxwell को क्लीन बोल्ड कर रवाना कर दिया। खास बात यह है कि इस दौरान मैक्सवेल महज 5 रनों पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।
𝙈𝙞𝙣𝙙 𝙩𝙝𝙚 𝙜𝙖𝙥 🔥☝️#IndiaCricketKaNayaGhar #TeamIndia #IDFCFirstBankODITrophy #JaspritBumrah pic.twitter.com/GeWk87WIVo
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2023
Jasprit Bumrah ने Maxwell को किया क्लीन बोल्ड
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम एक बेहतरीन शुरूआत के बावजूद एक के बाद एक 4 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में Glenn Maxwell के कंधों पर कंगारू टीम की पारी संभालने का जिम्मा आया। मैक्सवेल पहले से ही मजबूत चल रही ऑस्ट्रेलिया की पारी को और अच्छा बनाना चाहते थे। हालांकि Jasprit Bumrah ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और महज 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया।
राजकोट में काफी महंगे साबित हुए Jasprit Bumrah
आपको बता देें कि राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में बुमराह ने काफी शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके। हालांकि इस दौरान वो काफी महंगे भी साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 81 रन लुटाए। हालांकि इस दौरान बुमराह ने Glenn Maxwell के अलावा Alex Carey और Marnus Labuschagne को भी अपना शिकार बनाया। गौरतलब है कि तीनों ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़े: 16 साल बाद धव्स्त हुआ Yuvraj Singh का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 9 गेंद में जड़ दिया अर्धशतक
ऐसे में उन्हें आउट कर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 400 पहुंचने से पहले रोकने में एक बड़ा योगदान दिया है। बहरहार, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए, जिसके बाद अब खबर लिखे जाने तक Team India ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। इस दौरान Rohit Sharma 63(47) और Virat Kohli 24(27) पर क्रीज पर टिके हुए हैं।