Virat Kohli दोस्तों ने उनसे मांगी विश्व कप की टिकट, किंग ने दिया शानदार जवाब, Anushka ने भी ली चुटकी

Pranjal Srivastava
Updated On:
Virat Kohli

भारत में आयोजित World Cup 2023 का आगाज कल गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से होना है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों के साथ फैंस भी बेताब हैं। इस टूर्नामेंट का एक्शन लाइव देखने के लिए सभी फैंस टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच Virat Kohli के दोस्त भी उनसे विश्व कप की टिकट लेने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उनसे परेशान होकर King Kohli ने अपने दोस्तों से एक अनोखी मांग कर दी है।

virat kohli instagram story

Virat Kohli ने अपने फैंस से की अनोखी डिमांड

आपको बता दें कि किंग कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाते हुए अपने दोस्तों से कहा है कि कोई भी उनसे टिकटों की डिमांड ना करे। दरअसल, कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट में लिखा कि – “जैसा कि हम विश्व कप के करीब हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकटों के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें। कृपया अपने घरों से आनंद लें।”

anushka sharma instagram story

Anushka Sharma ने कोहली के पोस्ट पर दी फनी प्रतिक्रिया

दरअसल, किंग कोहली का पोस्ट ही काफी नही है, बल्कि उनके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर करते हुए उनकी पत्नी Anushka Sharma ने कहा है कि यदि अगर कोहली किसी दोस्त के मैसेज का जवाब ना दें तो तो वह उनकी मदद नहीं कर पाएंगी। दरअसल, अनुष्का ने लिखा कि – “और मुझे बस यह जोड़ने दीजिए… यदि आपके संदेशों का उत्तर नहीं मिलता है तो कृपया मुझसे मदद का अनुरोध न करें। आपकी समझ के लिए धन्यवाद ”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On