World Cup 2023 के आगाज से बाद Team India अपना पहला मुकाबला आज रविवार यानी 8 अक्टूबर को Australia के खिलाफ खेलने वाली है। ये इस टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला है, जो चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। गौरतलब है कि दोनों ही टीमें के लिए विश्व कप में ये पहला मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी।
इस मैच में भारतीय टीम की कमान Rohit Sharma संभालेंगे, जबकि कंगारू टीम की कप्तानी का जिम्मा Patt Cummins के कंधों पर होगा। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि दोनों टीमें विश्व कप में अपने दिग्गज खिलाड़ियों के बिना ये मैच खेलने वाली हैं। तो आइए इस मैच से पहले जाने लेते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं।
IND vs AUS Playing 11 : ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आपको बता दें कि इस अहम मुकाबले से पहले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ी परेशानी से जूझ रही है। टीम के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और उनका भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल है। ऐसे में कमिंस स्टोइनिस की जगह कैमरन ग्रीन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं।
बता दें कि भारत की तरफ से भी स्टार ओपनर Shubman Gill के खेलने को लेकर आशंका बनी हुई है। दरअसल, गिल इस मैच से पहले ही डेंगू से ग्रस्त हो गए हैं, जिसके बाद से ही कहा जा रहा है कि वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि टॉस से पहले ही शुभमन के खेलने पर फैसला किया जाएगा, लेकिन जानकारी के मुताबिक शुभमन अब तक इससे उबर नहीं सके हैं।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
आपको बता दें कि इस मैच में दोनों टीमें अपने प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती हैं। कंगारू टीम ग्रीन के अलावा विकेटकीपर के तौर पर Josh Inglis की जगह पर Alex Carey को जगह दे सकती है। वहीं ओपनिंग अनुभवी David Warner और Mitchell Marsh ही करते दिखेंगे। इसके अलावा मध्यक्रम की जिम्मेदारी Steven Smith और Marnus Labuschagne संभालते दिखेंगे।
दूसरी तरफ भारतीय टीम में अगर शुभमन गिल नहीं खेलते हैं, तो रोहित के साथ Ishan Kishan को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, मध्यक्रम में Shreyas Iyer और Suryakumar Yadav में से किसी एक को मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि श्रेयस स्पिन अच्छा खेलते हैं और चेन्नई की पिच पर रन भी खूब बनते हैं। ऐसे में उन्हें सूर्या की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
IND vs AUS मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
IND vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।