Asian Games 2023 के फाइनल मेें गोल्ड मेडल के लिए आज शनिवार यानी 7 सितंबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी भिड़ंत हुई, जिसमें बारिश ने मैच का सारा मजा किरकिरा कर दिया और लगातार हो रही बारिश के कारण आखिरकार मैच रद्द करना पड़ा।
हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरुर उठ रहा होगा कि मैच रद्द होने के बावजूद भी भारतीय टीम को गोल्ड मेडल कैसे मिल गया? तो आइए जान लेते है इसके पीछे का पूरा समीकरण –
It's a golden double in cricket for India at the #AsianGames 🥇🥇
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2023
The men's gold medal match between India and Afghanistan is abandoned, with the former taking the top prize due to their higher seeding in the competition https://t.co/3CMchsoHvt #INDvAFG pic.twitter.com/eByt5hUVtx
इस वजह से Team India को मिला गोल्ड
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट तो धाकड़ प्रदर्शन किया ही था और ऐसे ही इरादे के साथ फाइनल में भी टीम इंडिया जीतकर गोल्ड मेडल हासिल करना चाहती थी, लेकिन बारिश ने ऐसा होने ना दिया और मैच रद्द हो गया, जिसके बाद भारतीय टीम को गोल्ड मेडल जबकि अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय टीम इंटरनेशनल लेवल पर टी20 रैंकिंग में अफगानिस्तान से कहीं आगे है।
यही कारण है कि इस रैंकिंग का आधार पर ही इस मैच के विनर का फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले Harmanpreet Kaur की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने भी इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीता था। वहीं अब पुरुष क्रिकेट टीम ने भी ऐसा कारनामा करके अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
मैच का हाल
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान Ruturaj Gaikwad ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत अफगानिस्तान टीम मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि बारिश के कारण मैच की पहली गेंद भी देरी से ही डाली गई थी।
इसके बाद बारिश रुकने पर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन के स्कोर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी और इस बार काफी देर तक बारिश रुकी ही नहीं। ऐसे में मुकाबला शुरू नहीं हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं इसके बाद भारत को गोल्ड जबकि अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल से नवाजा गया।