World Cup 2023 में पाकिस्तान टीम की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है। दिग्गज खिलाड़ियों की चोट की मारी पाकिस्तान टीम को एक के बाद एक झटके देखने को मिल रहे हैं। इधर पाकिस्तान टीम के विश्व कप में हार का सिलसिला और आलोचनाओं का रथ रुक नहीं रहा कि दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी जमकर बवाल मचा हुआ है। टीम के खिलाड़ियों की आलोचना सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी कर रहे हैं।
इस बीच पाकिस्तान के एक वरिष्ट खिलाड़ी ने PCB पर गंभीर आरोप लगा दिया है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मचा दी है। दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी वरिष्ट खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट पर आरोप लगाते हुए कह दिया है कि बोर्ड खुद ही नहीं चाहता है कि पाकिस्तान विश्व कप जीते और ऐसा इसलिए ताकि वो अपने हिसाब से फैसले कर सकें।
वरिष्ट खिलाड़ी ने PCB पर लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के एक वरिष्ट खिलाड़ी ने अपना नाम सामने ना आने की शर्त पर क्रिकबज से बात करते हुए PCB का भांडाफोर कर दिया है। दरअसल, खिलाड़ी ने कहा है कि, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि हम वर्ल्ड कप 2023 में फेल हो जाएं। वे चाहते ही नहीं हैं कि हम वर्ल्ड कप जीतें, ताकि वह अपनी मन के मुताबिक टीम में बदलाव कर सकें और यह तय कर सकें कि कौन सा खिलाड़ी टीम में रहेगा और कौन कप्तानी करेगा।”
पाकिस्तान क्रिकेट पर लगातार मंडरा रहे विवादों के बादल
आपको बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट पर विवादों के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटके लग रहे हैं। दरअसल, एक तरफ पाकिस्तान टीम की विश्व कप में नाकामयाबी से सभी परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में बाबर आजम की प्राइवेट चैट को मीडिया में रिलीज होने को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ था।
इसके साथ ही इस घमासान की आग अभी ठंड़ी हुई भी नहीं थी कि इस बीच पीसीबी के चीफ सेलेक्टर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में हर दिन पाकिस्तान क्रिकेट में कोई ना कोई नया बवाल मचता नजर आ रही रहा है, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बहुत बुरी खबर है।
सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है पाकिस्तान
विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालिया स्थिति की बात करें तो बाबर सेना इस टूर्नामेंट के सेेमीफाइनल से लगभग बाहर हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में बाबर सेना को अबतक खेले गए 6 मुकाबलों में 4 हार जबकि महज 2 जीत मिली है। इस टूर्नामेंट में पाक टीम अभी महज 4 अंक के साथ सांतवें स्थान पर है।