कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला जारी है, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस दौरान पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज Shaheen Shah Afridi ने शुरुआत में ही बांग्लादेश को 2 झटके दे दिए।
उन्होंने अपने पहले ओवर में ही बांग्लादेश के ओपनर को रवाना कर दिया। वहीं इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने बंगाल टीम को एक और झटका दे दिया। इसके साथ ही अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है।
The third fastest to pick up 100 wickets in men's ODIs ⚡️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 31, 2023
Shaheen Shah Afridi is on a roll in Kolkata, striking twice in his first two 🦅#PAKvBAN #CWC23 pic.twitter.com/KHy7ePMnjo
Shaheen Shah Afridi ने बांग्लादेश को दिए एक के बाद एक 2 झटके
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी की शुरूआत करने आए बाबर सेना के स्टार तेज गेंदबाज Shaheen Shah Afridi, जिन्होंने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर ही Tanzid Hasan को एलबीडबल्यू कर पवेलियन रवाना कर दिया। इस दौरान तंजीद महज शून्य रन पर ही आउट होकर वापस लौट गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए, बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज Najmul Hossain Shanto, जिन्होंने जैसे-तैसे Haris Rauf का ओवर निकाल लिया, लेकिन इसके बाद शाहिन शाह अफरीदी अपना दूसरा ओवर लेकर आए और इस दौरान एक बार फिर उन्होंने कमाल दिखाया और Najmul Hossain को भी अपना शिकार बना लिया।
Shaheen Afridi ने हासिल की वनडे क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि
आपको बता दें कि इन 2 विकटों के साथ ही शाहीन शाह अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वो वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों में 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। ये कारनामा करने के लिए शाहीन अफरीदी ने 2526 गेंदों का सहारा लिया है। इतना ही नहीं बल्कि अफरीदी वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।