NZ vs SA: दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत से पहले भी कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी की चोट बनी टेंशन, नहीं खेल पाएंगे पुणे में मैच

Pranjal Srivastava
Published On:
NZ vs SA

आज बुधवार यानी 1 नवंबर को New Zealand और South Africa के बीच World Cup 2023 का 32वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये घमासान सांसे रोक देने वाला होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अबतक बेहतरीन फॉर्म में नजर आई हैं। हालांकि इस मैच के दौरान भी कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी की चोट उनके लिए बड़ी टेंशन बन गई है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson की, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे पर चोट लगी थी और तभी से वो टीम से बाहर चल रहे थे। सोमवार को उन्हें टीम के साथ प्रैक्टिस नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया था, जिसके बाद लग रहा था वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वपसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो चोट के कारण इस मैच में भी कीवी टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।

Kane Williamson की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपड़ेट

आपको बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार खिलाड़ी Kane Williamson की इंजरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक कहा जा रहा है कि कीवी कप्तान अबतक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं और इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगेे। इस बात की जानकारी मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी है।

दरअसल, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, ‘केन विलियमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए बाहर कर दिया गया है। उन्होंने पिछले दो दिन नेट्स में बल्लेबाजी की है, लेकिन कल के मुकाबले में वह वापसी नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले एक बार फिर उनके चोट का आकलन किया जाएगा।’

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी विलियमसन को चोट

आपको बता दें कि केन विलियमसन को ये चोट बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी, जिसके बाद उन्होंने अंगूठे में दर्द की शिकायत की थी। मैच के बाद स्कैन करवाने पर पता लगा था कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। ऐसे में तभी से वो कीवी टीम से बाहर चल रहे थे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से भी विलियमसन बाहर हो गए हैं।

इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार ये साफ हो गया है कि विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ भी शिरकत करेंगे या नहीं ये कंफर्म नहीं है। ऐसे में ये खबर न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। बता दें कि विलियमसन की गैरमौजूदगी में कीवी टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर Tom Latham कर रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On