Team India और Sri Lanka के बीच मुंबई के Wankhede Stadium में विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद जरुरी है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरी हैं।
हालांकि इस बीच मैदानप पर भारतीय और श्रीलंकाई खिलाड़ी हाथ पर नीली रंग की पट्टी बांधे नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हाथ पर नीली पट्टी के साथ-साथ काली पट्टी भी नजर आई। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। तो आइए इस राज से पर्दा उठाते हैं।
In loving memory of legendary cheerleader, Percy Abeysekera (87).
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 30, 2023
His passion and energy on the cricket field will be dearly missed. 🙏 #RIPUnclePercy pic.twitter.com/JDF3fRU6Ig
क्या है खिलाड़ियों के हाथ पर नीली और काली पट्टी की वजह?
गौरतलब है कि काली पट्टी पहले भी खिलाड़ियों के हाथों पर देखी जा चुकी है, जो किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी जाती है। ऐसा ही इस बार भी है। दरअसल, हाल ही में श्रीलंका के एक सुपरफैन अंकल पर्सी का निधन हो गया था। ऐसे में श्रीलंका की टीम के खिलाड़ियों ने अपने सुपरफैन अंकल पर्सी को श्रद्धांजलि देने के लिए ही मैच के दौरान काली पट्टी बांधी।
The changing rooms pre-match ahead of the One Day 4 Children match. #CWC23 #BeAChampion pic.twitter.com/2UwLrb6Kkh
— ICC (@ICC) November 2, 2023
वहीं इसके अलावा खिलाड़ियों के हाथ पर नीली पट्टी को देख फैंस काफी कंफ्यूज थे, तो आपको बता दें कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने UNICEF (United Nations International Children’s Emergency Fund) की एक खास मुहीम के तहत हाथ पर नीली पट्टी बांधी है। खास बात तो यह है कि इस मुहीम के चलते इस मैच को भी एक स्पेशल नाम दिया गया है, जो One Day 4 Children है।
दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस के लिए कांटे की लड़ाई
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने सभी 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि श्रीलंका को महज 2 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। ऐसे में भारतीय टीम अगर आज इस मैच को जीत लेती है, तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं श्रीलंका इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की रेस के लिए अपनी लड़ाई जारी रखना चाहेगी।