मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इसके साथ ही भारतीय टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया।
दरअसल, मैच की दूसरी ही गेंद पर कप्तान Rohit Sharma आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद Virat Kohli ने Shubman Gill के साथ मिलकर शानदार साझेदारी करते हुए टीम को वापस से ट्रैक पर ला दिया। हालांकि इस दौरान विराट कोहली आज एक बार फिर से अपनी शतक से चूक गए और 88 रनों के स्कोर पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
Virat Kohli’s 88 overshadows #SRK’s birthday celebration in whole India.
— Tha7a Fan (@ExposeThalaFan) November 2, 2023
We are bigger than some tinpot Fandom 👑🔥 @imVkohli #INDvSL pic.twitter.com/z5NuY4AXOv
एक बार फिर 49वें शतक से चूके Virat Kohli
आपको बता दें कि King Kohli ने शानदार तरीके से अपने पारी की शुरुआत करते हुए समझ-बूझ के साथ टीम के लिए एक-एक महत्वपूर्ण रन जोड़ा और वो शतक के पास भी पहुंच गए। हालांकि इस दौरान 88 रन के स्कोर पर वो एक बार फिर कैच आउट होकर अपने 49वें शतक से लगातार तीसरी बार चूक गए। बता दें कि Dilshan Madushanka की स्लोवर गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में कोहली आसान सा कैच थमा बैठे और निराश मन से पवेलियन लौट गए।
पूरे स्टेडियम में छाई शांति
आपको बता देें कि इस मैच की शुरुआत से ही कोहली के हर एक शॉट पर फैंस का जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा था। जिस तेजी से विराट रन बना रहे थे, उन्हें देखकर साफ लग रहा था कि आज वो करियर का 49वां शतक पक्का लगा देंगे। हालांकि उनके आउट होते ही पूरे स्टेडियम का माहौल बदल गया।
आउट होने के बाद जब वह पवेलियन की ओर लौट रहे थे, इस दौरान वह इतने उदास थे कि उनके हाथ से बल्ला भी छूट गया। हालांकि उन्होंने बल्ला उठाया और सिर नीचे किए हुए बिना फैंस की तरफ देखे पवेलियन की तरफ चले गए। इस दौरान पूरे स्टेडियम में शांति छाई रही।