NZ vs SL: ट्रेंट बोल्ट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बन गए ऐसा कारनामा करने वाले पहले कीवी गेंदबाज

Pranjal Srivastava
Published On:
NZ vs SL

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही भी रहा, क्योंकि मैच के पहले ओवर से ही कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अपना दबदबा कायम रखा और आखिरकार 171 रन पर ही श्रीलंका को ढेर कर दिया।

इस दौरान न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कीवी टीम के अनुभवी गेंदबाज Trent Boult ने लिए। उन्होंने इस मैच के दौरान 3 अहम विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली है। खास बात तो यह है कि ट्रेंट बोल्ट के अलावा कोई कीवी गेंदबाज अबतक ये कारनामा नहीं कर पाया है।

Trent Boult ने विश्व कप में पूरे किए 50 विकेट

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में 3 विकेट हासिल करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने विश्व कप के इतिहास में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। बोल्ट के अलावा ये कारनामा अबतक कोई कीवी गेंदबाज हासिल नहीं कर पाया है। इसका मतलब बोल्ट बतौर कीवी गेंदबाज विश्व कप इतिहास में 50 विकेट पूरे करने वाले इकलौते न्यूजीलैंड के गेंदबाज बन गए हैं।

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के बल्लाबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम महज 171 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान कीवी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान साउदी ने 1 विकेट, Trent Boult ने 3 विकेट, Lokie Furguson, Mitchell Santner और Rachin Ravindra ने 2-2 विकेट हासिल किए।

वहीं 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की, जिसके बाद Devon Conway एक शानदार ओपनिंग पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद Rachin Ravindra ने भी शानदार ओपनिंग पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। बता दें कि खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं और फिलहाल Kane Williamson और Deryl Mitchell क्रीज पर टिके हुए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On