विश्व कप 2023 में शिकस्त खाने और कप्तानी को लेकर तमाम आलोचनाओं को सुनने के बाद पाकिस्तान वापसी करते हुए पाक टीम के कप्तान Babar Azam ने कप्तानी को अलविदा कह दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब बड़ा कदम उठा लिया है।
इस टूर्नामेंट के दौरान से ही लगातार उनकी कप्तानी को लेकर आलोचनाओं का दौर जारी हो गया था और कहा जा रहा था कि विश्व कप के बाद PCB इसपर बड़ा निर्णय ले सकता है। हालांकि अब बाबर आजम ने खुद ही बुधवार 15 नवंबर को कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट के साथ इस बात की घोषणी की है कि वो सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ रहे हैं।
— Babar Azam (@babarazam258) November 15, 2023
Babar Azam ने लिखा इमोशनल नोट
आपको बता दें कि अपने कप्तानी छोड़ने के ऐलान के साथ ही बाबर आजम ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पत्र लिखते हुए कहा है कि, ’मुझे याद है जब 2019 में मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। इन चार सालों में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। लेकिन हर वक्त मेरा एक ही लक्ष्य था कि पाकिस्तान के सम्मान को कभी क्रिकेट जगत में नुकसान ना हो। व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे) में नंबर एक टीम बनना सभी कोच, प्लेयर्स और टीम स्टाफ के परिश्रम का फल था। मैं सभी फैंस का भी उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद अदा करता हूं।’
वहीं इसके आगे अपनी बात जारी रखते हुए बाबर ने कहा कि, ’आज मैं सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान करता हूं। यह फैसला मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि यह कॉल लेने का यह सही वक्त है। मैं हमेशा एक प्लेयर के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रहूंगा। साथ ही नए कप्तान के साथ अपना अनुभव भी शेयर करता रहूंगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मैं इस जिम्मेदारी को देने के लिए धन्यवाद अदा करना चाहता हूं।’
🚨 End of an era for Pakistan 🚨
— ICC (@ICC) November 15, 2023
Babar Azam’s captaincy tenure is no more 📝⬇️https://t.co/SiAt6UACQv
तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए कप्तानी कर चुके हैं बाबर आजम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी का जिम्मा तीनों फॉर्मेट में निभा चुके हैं। बाबर ने पाक टीम के लिए 20 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्हें 10 में जीत जबकि 6 में हार मिली है। वहीं इसके अलावा वनडे की बात करें तो बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 43 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 26 में जीत और 16 में हार मिली है।
वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं पाकिस्तान टीम के लिए बाबर ने कुल 71 टी20 इंटरनेशल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 41 मैच पाक टीम ने जीते और 23 में उन्हें हार मिली है। इसके अलावा 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
विश्व कप 2023 में पाक टीम का बेहद खराब प्रदर्शन
आपको बता दें कि World Cup 2023 में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम ने लीग स्टेज के दौरान कुल 9 मैच खेले, जिसमें से उन्हें 4 में जीत मिली, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर की कप्तानी पर खूब सवाल उठे और इसी कारण से उन्होंने कप्तानी को अलविदा कह दिया है।