Legends League Cricket 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में भिड़ंत हुई थी, जिसमें इंडिया कैपिटल्स ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मैच से ज्यादा चर्चा में मैदान पर Gautam Gambhir और S. Sreesanth के बीच की लड़ाई आ गई है। मैच भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन बीतते समय के साथ ये लड़ाई और गर्माती नजर आ रही है।
दरअसल, मैदान पर पहले दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई, जो बाद में सोशल मीडिया की भिड़ंत में तब्दील हो गई। दरअसल, मैच के बाद श्रीसंत ने एक वीडियो जारी करते हुए लड़ाई का जिम्मेदार गौतम गंभीर को बताया था। वहीं इसके बाद एक और वीडियो जारी करते हुए श्रीसंत ने गंभीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने मैच के दौरान उन्हें फिक्सर बुलाया था और इसी वजह से दोनों की बहस हुई थी।
वहीं इसके बाद गौतम गंभीर ने भी एक्स पर एक पुरानी हंसती हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए श्रीसंत पर पलटवार करते हुए लिखा था, ‘जब पूरी दुनिया अटेंशन पाना चाह रही हो तो आप केवल मुस्कराओ।’ गौरतलब है कि ये बात उन्होंने श्रीसंत के लिए ही कही है। गंभीर के इस पोस्ट से दोनों की लड़ाई बढ़ती ही नजर आ रही थी कि अब Irfan Pathan ने भी इस लड़ाई में एंट्री कर ली है।
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023
गंभीर-श्रीसंत की लड़ाई में कूदे Irfan Pathan
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए इरफान पठान ने लिखा है कि, ‘मुस्कुराते रहना ही बेस्ट जवाब होता है भाई।’ अब इस रिप्लाई से जाहिर है कि इस लड़ाई में इरफान पठान ने गंभीर को सपोर्ट किया है। ऐसे में इरफान के इस रिप्लाई से श्रीसंत को मिर्ची लगना तया है। तो अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इसपर श्रीसंत का क्या रिएक्शन रहता है?
6… 4… Showdown! Watch till the end for Gambhir 👀 Sreesanth.
— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 pic.twitter.com/SDaIw1LXZP
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ये वाक्या इंडिया कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला, जब गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने गेंदबाजी कर रहे थे श्रीसंत। इस दौरान श्रीसंत की गेंद पर गंभीर ने 1 छक्का और 1 चौका जड़ दिया था, जिससे वो थोड़ा खफा नजर आए।
इस दौरान तीसरी गेंद उन्होंने सही लेन्थ पर डाली और गंभीर ने उसे डिफेंस कर रोक दिया। हालांकि इस दौरान श्रीसंत ने कुछ टिप्पणी कर दी और बस फिर क्या था? गंभीर भी कहा रुकने वाले थे। उन्होंने भी श्रीसंत पर पलटवार शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद मामला आगे बढ़ने से पहले टीम के बाकी सदस्यों और अंपायर ने मिलकर दोनों को शांत करवाया। हालांकि इसके बाद अब दोनों की लड़ाई सोशल मीडिया के जरिए भी जारी है।