ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज Mitchell Johnson और David Warner के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद का सिलसिला चल रहा है। दरअसल, जॉनसन ने कुछ दिनों पहले वॉर्नर को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से ही काफी बवाल मचा हुआ है। इस विवाद ने दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को 2 पक्षों में बांट दिया है। जहां कुछ फैंस जॉनसन को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस वॉर्नर को सही साबित कर रहे हैं।
इससे पहले दोनों के इस विवाद के बीच कई दिग्गज खिलाड़ी और यहां तक कि खुद ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी कई बयान दे चुके हैं, लेकिन वॉर्नर ने इसपर अबतक चुप्पी साध रखी थी। हालांकि अब आखिरकार उन्होंने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
David Warner ने जॉनसन संग विवाद पर दिया मजाकिया जवाब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वॉर्नर ने हाल ही में पारमाट्टा में एक कार्यक्रम के दौरान शिरकत की और इस दौरान उनसे जॉनसन संग विवाद के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने जॉनसन के बयानों को मजाक में लेते हुए कहा कि, “बिना हेडलाइन के यह क्रिकेट का समर नहीं होगा। हर किसी के पास अपनी राय रखने का हक है, लेकिन आगे बढ़ते हुए हम अच्छे क्रिकेट खेलने और जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। मैं जहां बड़ा हुआ हूं, उससे मेल खाता हूं।”
बता दें कि वॉर्नर ने आगे कहा कि, ‘मुझे मेरे मापा-पिता ने अच्छी परवरिश दी है, उन्होंने मुझे हर दिन कड़ी मेहनत करना सिखाया। जब आप विश्व मंच पर आते हैं, तो आपको एहसास नहीं होता कि उसके साथ क्या होता है। बहुत सारे मीडिया हैं, जो हमारी खूब आलोचना करते हैं, लेकिन इसमें बहुत सारी सकारात्मकताएं भी हैं। वार्नर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आज आप जो देख रहे हैं, वह अधिक महत्वपूर्ण है।”
Patt Cummins ने भी किया वॉर्नर का समर्थन
बता दें कि वॉर्नर ने इस दौरान जॉनसन संग विवाद को लेकर ऐसे रिएक्ट किया, जैसे ये उनके लिए कुछ मायने ही नहीं रखता हो। उन्होंने कहा कि, “पिछले कुछ वर्षों में हम बहुत कुछ झेल चुके हैं। मैं एक दर्जन वर्षों तक डेवी या स्टीव जैसे किसी व्यक्ति के साथ खेल चुका हूं, हम एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह से सुरक्षात्मक हैं।”
वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के हालिया कप्तान Patt Cummins ने भी वॉर्नर का पूरा सपोर्ट किया। इस दौरान कमिंस ने जॉनसन द्वारा दिए गए बयान को भी गलत बताया है। पैट कमिंस ने आगे कहा कि, “ऐसी कई चीजें हैं, जिनका हमें जश्न मनाना चाहिए। मुझे लगता है कि हमें उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उस पर बात करनी चाहिए।”