IPL 2024 के ऑक्शन में महज कुछ ही दिन रह गए हैं। इस बीच सभी टीमों ने अपनी स्कवॉड के लिए बेस्ट रणनीति चुनना भी शुरू कर दिया है। वहीं KKR ने ऑक्शन के पहले ही अपनी टीम के लिए एक खास रणनीति चुन ली है। हाल ही में KKR ने अपनी टीम में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है।
ऐसे में KKR का ये बड़ा कदम उनके लिए काफी अहम साबित हो सकता है। दरअसल, इससे पहले ही Guatam Gambhir को एक बार फिर केेकेआर के मेंटोर के रूप में शामिल कर टीम ने बड़ा फैसला किया था। वहीं अब Nitish Rana से कप्तानी छिनकर एक बार फिर Shreyas Iyer को KKR की कप्तानी सौंप दी गई है।
Quick Update 👇#IPL2024 @VenkyMysore @ShreyasIyer15 @NitishRana_27 pic.twitter.com/JRBJ5aEHRO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 14, 2023
Shreyas Iyer एक बार फिर बनें KKR के कप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में KKR ने ये आनाउंसमेंट की है कि श्रेयस अय्यर को एक बार फिर कप्तान बना दिया गया है। पिछले सीजन में उनके चोटिल होने के कारण ये जिम्मेदारी नीतिश राणा को सौंप दी गई थी। हालांकि अब एक बार फिर अय्यर को ये पद सौंप दिया गया है और वहीं नीतिश राणा को टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है।
KKR के CEO, Venky Mysore ने ये अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि, “आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने इंजरी से वापसी करने के लिए बहुत मेहनत की है।”
वहीं इसके आगे उन्होंने राणा की तारीफ करते हुए कहा कि, “अय्यर के चोटिल होने के बाद नीतीश राणा ने भी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई थी। सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी अय्यर ने टीम के लिए अच्छा किया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि राणा के उपकप्तान रहने से अय्यर को कप्तानी में काफी मदद मिलेगी।”
Shreyas Iyer ने कही ये बात
वहीं इसके बाद श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने के बाद कहा कि, “आईपीएल का आखिरी सीजन हमारे लिए काफी चैलेंजिंग रहा था। मैं इंजरी के कारण टीम से बाहर था, ऐसे में नीतीश राणा ने टीम को बेहतर तरीसे से संभाला था। टीम ने नीतीश राणा को उपकप्तान के लिए चुना है, यह सही फैसला है, राणा यह डिजर्व करते हैं।”