दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज Heinrich Klassen ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को तो बड़ा झटका लगा ही है और साथ ही फैंस को भी काफी हैरानी हुई है, क्योंकि उनका टेस्ट करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं रहा है। प्रोटियाज के लिए क्लासेन ने महज 4 ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 की औसत से महज 104 रन ही बनाए हैं।
इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर भी महज 35 रनों का ही रहा है। हालांकि भले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अभी भी क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 में बल्लेबाजी करते रहेंगे। बता दें कि हाल ही में अफ्रीका का अनुभवी बल्लेबाज Dean Elgar ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऐसे में अब क्लासेन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
Just in: 🇿🇦 wicketkeeper-batter Heinrich Klaasen has announced his retirement from Test cricket
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 8, 2024
Full story 👉 https://t.co/bhDBRaEb0H pic.twitter.com/YVEGu8pzQM
वनडे और टी20 में Heinrich Klassen का करियर
भले ही क्लासेन का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में कोई कमाल ना दिखा पाया हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रोटियाज के लिए उनका वनडे और टी20 करियर काफी शानदार रहा है। क्लासेन ने अफ्रीका के लिए अबतक कुल 54 वनडे और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 की 39 पारियों में 22.56 की औसत से 722 रन बनाए हैं और वहीं वनडे में 54 मैचों की 50 पारियों में उनके बल्ले से 40.07 की औसत से 1723 रन निकले हैं।