Nepal Cricket ने इस खिलाड़ी के खिलाफ लिया सख्त एक्शन, नेशनल क्रिकेट टीम से किया सस्पेंड

Pranjal Srivastava
Published On:
Nepal Cricket

नेपाल क्रिकेट ने नेशनल क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी Sandeep Lamichhane के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है और उन्हें नेशनल क्रिकेट टीम से सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, संदीप पर काफी समय से नाबालिग संग रेप का आरोप चल रहा था, जिसके बाद 10 जनवरी को कोर्ट ने इस रेप केस मामले में संदीप को 8 साल की सजा सुनाई थी।

इसी फैसले के बाद नेपाल क्रिकेट ने संदीप को नेशनल क्रिकेट टीम से सस्पेंड कर दिया है, जिसके कारण अब संदीप लामिछाने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। नेपाल क्रिकेट ने बकायदा एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

Sandeep Lamichhane हुए सस्पेंड

दरअसल, संदीप लमिछाने को रेप केस में 8 साल की सजा मिलने के बाद नेपाल क्रिकेट ने संदीप लामिछाने को नेशनल क्रिकेट टीम से सस्पेंड करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इसमें नेपाल क्रिकेट द्वारा लिखा गया कि रेप केस में दोषी पाए गए पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को नेपाल क्रिकेट एसोसिएसन ने टीम से हटा दिया है। इसका मतलब है कि संदीप अब किसी भी नेशनल या इंटरनेशनल फॉर्मेट में नहीं खेल पाएगा और न ही टीम की कप्तानी करेगा।

कोर्ट ने संदीप को दी 8 साल की सजा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 जनवरी में संदीप पर 14 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही ये मामला काफी गरमाया हुआ था और आगे बढ़ता जा रहा था। दरअसल, साल 2023 में नेपाल क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप क्वालीफाई मुकाबले खेलने थे और टीम की कमान संदीप के हाथों में थी। इसी वजह से ये मामला आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि अब आखिरकार 10 जनवरी को शिशिर राज ढकाल की पीठ ने रेप केस में संदीप लामिछाने को 8 साल की सजा सुनाई थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On