भारतीय टीम में MS Dhoni के संन्यास के बाद से ही एक फिनिशर की कमी काफी खल रही थी। हालांकि अब ये धोनी की इस कमी को एक युवा बल्लेबाज ने पूरा करना शुरू कर दिया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज Rinku Singh की, जो मौजूदा समय में बतौर फिनिशर काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
रिंकू सिंह ने एक बार नहीं बल्कि बार-बार निचले क्रम पर आकर अपने बल्ले का कमाल दिखाकर खुद को बेहतरीन फिनिशर के रुप में साबित किया है। फिनिशर के तौर पर उनकी बल्लेबाजी से महज कप्तान ही नहीं बल्कि टीम के हेड कोच भी काफी खुश हैं। गुरुवार को ही भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें रिंकू सिंह ने एक बार फिर 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करते आए और मैच जीताकर ही वापस पवेलियन लौटे।
No Blind Slog, Sublime timing & proper Cricketing Shots!!
— KKR Bhakt 🇮🇳 ™ (@KKRSince2011) January 11, 2024
Average 65.5 and Strike Rate 180.69 in T20Is for Rinku Singh🔥pic.twitter.com/nQIoQGGx9I
किसने बनाया रिंकू सिंह को स्टार फिनिशर?
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक बार फिर रिंकू सिंह ने बतौर फिनिशर भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस मैच में उन्होंने नौ गेंदों का सामना करते हुए 177.77 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 16 रन बनाए। ऐसे में मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि एक स्टार मैच फिनिशर बनना उन्होंने किससे सीखा, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए पूर्व कप्तान MS Dhoni का नाम लिया।
रिंकू सिंह ने बताया कि उन्होंने एमसस धोनी से ही मैच को खत्म करना सीखा है। उनका कहना है कि उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी से काफी कुछ सीखा है। रिंकू ने कहा कि उन्होंने धोनी से सीखा है कि कैसे मुश्किल परिस्थिति में भी शांत रहकर पारी को संवारा जा सकता है।
बता दें कि रिंकू सिंह ने इस दौरान कहा कि, “मैंने धोनी भैया से बहुत कुछ सीखा है। मैंने उन्हीं से यह गुण सीखा है कि जब मैच को आप खत्म करने की स्थिति में होते हैं तो खुद को शांत रखें। अपने जीवन में मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।”