भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर Ishan Kishan दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी ईशान को शामिल नहीं किया गया और साथ ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऐसे में ईशान के बार-बार नजरअंदाज होने पर फैंस भी सवाल खड़े करने लगे हैं।
दरअसल, राहुल द्रविड़ ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि अगर ईशान किशन खेलने के लिए तैयार हैं, तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। हालांकि ईशान ने उनकी ये बात अबतक नहीं मानी है। ऐसे में ये कहा जाने लगा है कि इसी कारण से उन्हें पहले अफगानिस्तान सीरीज और फिर अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 मुकाबलों से बाहर किया गया है।
Is #IshanKishan being punished by BCCI.
— Prarambhi (@HBPrar) January 11, 2024
Reports suggest he is not rested but is being dropped.
He took a break from South Africa tour citing mental fatigue but was spotted partying in Dubai.
Is it fair on the young cricketer. What are your views. pic.twitter.com/RzZGsCoA6Y
राहुल द्रविड़ की बात ना मानने के कारण सेलेक्ट नहीं हुए ईशान किशन!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर ही BCCI से अपील की थी कि उन्हें कुछ समय का आराम चाहिए। ऐसे में उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। इस दौरे के बाद ईशान टीम में वापसी करने के लिए तैयार थे, लेकिन फिर भी अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। यहां तक कि उनके साथ श्रेयस अय्यर को भी दोनों ही सीरीज से बाहर रखा गया।
इस दौरान फैंस द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उन्हें नहीं पता है कि ईशान किशन खेलने के लिए तैयार हैं या नहीं। राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर वो फिट हैं तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर खुद को साबित करना होगा।
ऐसे में राहुल द्रविड़ की बात का संज्ञान लेेते हुए श्रेयस अय्यर ने घरेलु क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का ऐलान कर दिया, जबकि ईशान ने राहुल की बात नहीं मानी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए जारी किए गए स्कवॉड में श्रेयस का नाम तो आ गया, लेकिन ईशान को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा।
अब लोगों का यही कहना है कि राहुल की बात ना मानने के लिए ही ईशान को ये सजा मिली है। लोग कह रहे हैं कि अगर ईशान ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की बात मान ली होती, तो शायद वो भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल होते।