IPL 2024 से पहले भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के बीच WPL 2024 का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस लीग में महिला खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इस लीग में अबतक दिल्ली कैपिटल्स काफी फॉर्म में नजर आ रही है। पहले दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को आसानी से मात दी और इसी कड़ी में अब दिल्ली ने अपनी दूसरी जीत भी दर्ज कर ली है।
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को मात देकर अपनी दूसरी जीत कायम कर ली है। वहीं RCB के लिए इस लीग में ये पहली हार है। बता दें कि इस मैच में RCB की तरफ से काफी बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन DC की गेंदबाजों ने सबके किए कराए पर पानी फेर दिया, नतीजा ये रहा कि बेगलुरू को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
Our No.1⃣8⃣ activating chase mode in the Red & Gold 💪🏁
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 29, 2024
We've seen this one before 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2024 #RCBvDC @mandhana_smriti
pic.twitter.com/XiL4LsBxov
Smriti Mandanna की तूफानी बल्लेबाजी पर फिरा पानी
बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में RCB की तरफ से बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। बेंगलुरू की तरफ से Smriti Mandanna ने तूफानी 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा मेघना ने 36 रन और सोफी डिवाइन ने 23 रन बनाए।
हालांकि इनकी ये पारी दिल्ली की गेंदबाजी के सामने बेअसर रही। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुंधति रेड्डी और रिज़ैन कप्प ने 2-2 विकेट हासिल किए। नतीजा ये रहा कि 194 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरू की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई। ऐसे में RCB की टीम टूर्नामेंट में जीत हैट्रिक लगाने से चूक गई।