WPL 2024 में आज शुक्रवार यानी 8 मार्च को यूपी वॉरियर्स का सामना करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम। ये मुकाबला शाम 7 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
हालांकि दिल्ली का पलड़ा इस मुकाबले में काफी भारी लग रहा है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में फिलहाल दिल्ली की टीम 5 मैचों में 4 जीत-1 हार और 8 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर विराजमान है। वहीं यूपी वॉरियर्स 6 मुकाबलों में 2 जीत-4 हार और महज 4 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। ऐसे में यूपी वॉरियर्स के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। ऐसे में आइए जानते हैं अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन बाजी मारेगा?
DCW vs UPW Pitch Report: दिल्ली में बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन मारेगा बाजी?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बात करें तो इस पिच पर शुरुआत से गेंदबाजों को फायदा मिलता आया है। हालांकि WPL 2024 में अबतक बल्लेबाजों ने इस पिच पर जमकर रन बरसाए हैं। इस टूर्नामेंट में अबतक दिल्ली की पिच पर खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बन गई है। ऐसे में जाहिर तौर पर इस पिच पर एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने की उम्मीद की जा सकती है।
वहीं इस बात पर भी गौर करना चाहिए की अबतक इस पिच पर WPL 2024 में कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही बाजी मारी है। ऐसे में ये संभावना भी जताई जा रही है कि आज के मुकाबले में भी दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स की स्कवॉड
मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, शिखा पांडे, राधा यादव, मिन्नू मणि, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति , एनाबेल सदरलैंड, लॉरा हैरिस, पूनम यादव।
यूपी वॉरियर्स की स्कवॉड
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, डेनिएल व्याट, ताहलिया मैकग्राथ, अंजलि सरवानी। लक्ष्मी यादव, वृंदा दिनेश, पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री।