IPL 2024 के आगाज के बाद अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज शनिवार यानी 23 मार्च 2024 को खेला जाना है। दोपहर 3:30 बजे से चंडीगढ़ के MYS International Stadium में होने वाले इस मुकाबले में PBKS और DC की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
इस मुकाबले में Rishabh Pant लगभग 15 महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ Shikhar Dhawan भी जीत के ही इरादे से मैदान पर उतरने वाले हैं। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आमने-सामने की लडा़ई में दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
"𝐌𝐀𝐇𝐈 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐒𝐄 𝐓𝐎𝐇 𝐏𝐘𝐀𝐀𝐑 𝐇𝐀𝐈" 🥹💙
— JioCinema (@JioCinema) March 22, 2024
Us too, Pant bhai, us too 🫂
Watch full episode 👉 https://t.co/hWJ24uCFLR#IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/pXHq9CShra
बराबरी की लड़ाई पर चलती हैं PBKS और DC
हेड-टू-हेड बैटल की बात करें तो PBKS और DC दोनों में से किसी को कम नहीं कहा जा सकता है। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अबतक कुल 32 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने अपने-अपने हिस्से में 16-16 जीत दर्ज कर रखी हैं। ऐसे में इन आंकड़ों से ये साफ है कि दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला भी काफी रोमांचक होने वाला है।
लो स्कोरिंग मुकाबला होने की है उम्मीद
जानकारी के लिए बता दें कि चंडीगढ़ के MYS International Stadium में पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में पिच की स्थिति के बारे में घरेलु मुकाबलों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।