IPL 2024 का 8वां मुकाबला आज 27 मार्च यानी बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
दरअसल, दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। जहां SRH को KKR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं दूसरी तरफ MI को GT के खिलाफ। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं हैदराबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में –
The 𝕆𝕣𝕒𝕟𝕘𝕖 𝔸𝕣𝕞𝕪 is ready to fire in their first home game against the 𝑴𝑰ghty Mumbai Indians 🔥
— JioCinema (@JioCinema) March 27, 2024
Catch #SRHvMI LIVE from 6:30 PM only with #IPLonJioCinema 🎬#TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/GXMk8gwiG2
कैसी है हैदराबाद स्टेडियम की पिच? (SRH vs MI Pitch Report)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से बनी है, जिसके कारण ये बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद रहती है। हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है, क्योंकि इस पिच पर स्पिनर्स को अतिरिक्त घुमाव मिल जाती है। वहीं तेज गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही विकेट निकालने में भी तेज गेंदबाजों को मुश्किल होती है और खूब रन लुटाते हैं।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत। सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झटवेद सुब्रमण्यम।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा। , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।