LSG vs GT: “उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई…”, मैच समाप्त होने के बाद यश ठाकुर ने मयंक यादव की चोट पर दिया अपडेट

Pranjal Srivastava
Published On:
LSG vs GT

बीती रात डबल हेडर मुकाबले का दूसरा मैच LSG और GT के बीच खेला गया, जिसमें LSG एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज कर ली। हालांकि इस जीत के बावजूद LSG को इस मैच के दौरान बड़ा झटका लग गया। दरअसल, लखनऊ टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव अपना पहला ओवर डालने के बाद ही मैदान छोड़ कर बाहर चले गए।

उन्हें चोट के कारण मैदान छोड़कर जाना पड़ा। इससे देख सभी फैंस और फ्रेंचाइजी हैरान रह गई। बता दें कि GT के खिलाफ मयंक ने एक ओवर में 13 रन दिए, लेकिन इस 1 ओवर के दौरान भी उनकी गति में कमी दिखाई दी। ऐसे में मैच समाप्त होने के बाद कल के मैच के स्टार गेंदबाज याश ठाकुर ने मयंक की चोट को लेकर अपडेट दिया।

मयंक को कोई गंभीर चोट नहीं आई

गौरतलब है कि मयंक यादव ने बीते 2 मुकाबलों में अपनी रफ्तार का जादू फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स के ऊपर तक चलाया है। अपनी तेज रफ्तार के कारण वो फैंस के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। ऐसे में जब मैच के दौरान 1 ओवर के बाद ही वो मैदान छोड़कर वापस गए तो फैंस के चेहरे पर मायूसी दिखी। सभी ये जानने को बेताब थे कि आखिर उन्हें हुआ क्या?

ऐसे में मैच खत्म होने के बाद यश ठाकुर ने  प्रेस कांफ्रेंस में मयंक यादव को लेकर अपडेट दिया। यश ने कंफर्म किया कि उन्होंने बताया कि मयंक को चोट के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं है और वह अब ठीक हो गए हैं।

मयंक करेंगे एक बार फिर वापसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मयंक पिछले मुकाबलों में एलएसजी के लिए असाधारण प्रदर्शन करते नजर आए हैं। उन्होंने पिछले 2 मैचों में 41 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उन्हें चोट लगना LSG के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती थी। हालांकि मयंक के बारे में अपडेट देते हुए यश ठाकुर ने कहा कि, “वह अब बिल्कुल ठीक है। घबराने की कोई बात नहीं।”

यश ने बताया कि मयंक के बाहर चले जाने के बाद केएल ने उनसे कहा, “शायद यह आपका दिन है और आप हमारे लिए मैच जीत सकते हैं। बस विश्वास करें और बाहरी चीजों के बारे में न सोचें क्योंकि यह हमारे हाथ में नहीं है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On