MI vs CSK के बीच IPL 2024 का 29 वां मैच Wankhede Stadium, Mumbai मे खेल गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 206 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाया, और मुंबई इंडियंस को 205 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मुंबई इंडियंस 20 रनों से चूक गई, मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में मात्र 186 रन ही बना पाए 6 विकेट के नुकसान पर, और एक बार फिर वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत हुई।
कौन बना करोड़पति
जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि आज दो मैच था, इसलिए आज dream11 ने विनिंग अमाउंट काफी कम रखा हुआ था, पहले रैंक पर आने वाले को 3 करोड़ तथा दूसरे रैंक पर आने वाले को एक करोड़, और तीसरे रैंक पर आने वाले को केवल ₹8 लाख रुपए का इनाम मिला, इससे पहले जो भी टॉप 3 पर आते थे उनको कम से कम एक-एक करोड़ तो मिलता ही था, लेकिन दो मैच होने के कारण इस बार केवल पहले और दूसरे रैंक वाले ही करोड़पति बने।
Dream 11 टीम
बात करें dream11 टीम की तो, पहले रैंक पर दो लोग आए हैं, दोनों का सामान पॉइंट है 954, अब dream11 में जो फर्स्ट प्राइज था 3 करोड़, वह दोनों लोगों में बट जाएगा, मतलब अब यह दोनों लोग 2 -2 करोड़ रुपए पाएंगे
अगर नजर डाला जाए इनका dream11 टीम पर तो, रोहित शर्मा को अपना कप्तान तथा M.Pathirana को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, रोहित शर्मा ने 300 पॉइंट तथा M.Pathirana ने 183 पॉइंट दिया, तब जाकर इन दोनों का 954 पॉइंट आया और करोड़पति बन गए।
अगर आप भी dream11 में टीम लगते हो तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल जहां पर रोजाना टॉस के बाद एक परफेक्ट dream11 टीम दी जाती है। जो की बिल्कुल फ्री है