बीती रात यानी सोमवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में Royal Challengers Bengaluru और Sunrisers Hyderabad के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने RCB को 25 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहली ही पारी में 287 रन बनाकर एक बार फिर आईपीएल के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर बना दिया।
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि बेंगलुरू इस मैच में बिना लड़ाई के ही हार मान गई। 288 रनों का पीछा करते हुए भी RCB ने 262 रन बना लिए थे और इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा Dinesh Kartik का, जिन्होंने इस मैच में 83 रनों की पारी खेली। वहीं इस दौरान कार्तिक ने 108 मीटर लंबा एक छक्का भी लगाया, जिसकी गेंद स्टेडियम की छत पर पहुंच गई।
Dinesh Karthik ने जड़ा 108 मीटर लंबा छक्का
इस मैच में 288 रनों का पीछा करते हुए Virat Kohli और कप्तान डू प्लेसिस ने काफी तेज शुरूआत की। हालांकि 20 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 42 रन बनाकर खेल रहे विराट एक गलती के कारण अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं इसके बाद कप्तान Faf Du Plesis भी 28 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद RCB ने लगातार 3 और विकेट गंवा दिए।
ऐसे में अब सारा दारोमदार आ गया मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे Dinesh Karthik पर, जिन्होंने प्रेसर में होने के बावजूद ताबड़तोड़ पारी खेली और सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं इसके बाद उन्होंने महज 35 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रन ठोक डाले। वहीं इस पारी के दौरान कार्तिक ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का उड़ा डाला, जिसे देख सभी की आंखे खुली की खुली रह गईं।
इस छक्के के साथ कार्तिक ने महज 2 घंटे में ही हेनरिक क्लासेन का रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसी मैच की पहली पारी में Heinrich Klassen ने 106 मीटर का छक्का मारा था, लेकिन महज 2 घंटे के अंदर ही कार्तिक ने ये रिकॉर्ड धव्स्त कर दिया। बता दें कि Dinesh Karthik का ये छक्का इस सीजन का सबसे लंबा छक्का भी है।