GT vs DC के बीच IPL 2024 का 32 वां मैच Narendra Modi Stadium, अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 17.3 ओवर में मात्र 89 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाए, और दिल्ली कैपिटल को 90 रनों का लक्ष्य दिया, बता दे आपको दिल्ली कैपिटल ने मात्र 53 बॉल पर ही 92 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया, और आईपीएल 2024 का सबसे कम रन बनने वाला मैच हुआ।
कौन बना करोड़पति
dream11 के लीडर बोर्ड के अनुसार, पहले रैंक पर आने वाले को 3 करोड़ तथा दूसरे रैंक पर आने वाले को एक करोड रुपए का इनाम था, और तीसरी रैंक पर आने वाले को केवल 10 लख रुपए का इनाम था, पहले रैंक पर आने वाले का 709 पॉइंट आया तथा दूसरे पर आने वाले का 703 पॉइंट है। और सबसे खास बात यह है कि जो पहले नंबर पर आया उसका 18वीं टीम थी।
ड्रीम 11 टीम
बात करें इस युवक के dream11 टीम की तो, M KUMAR को अपना कप्तान तथा राशिद खान को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, M KUMAR ने कप्तान के पद पर 206 पॉइंट तथा रशीद खाद दिवस कप्तान के पद पर 105 पॉइंट दिया, तब जाकर इसी युवक का कुल 709 पॉइंट आया, जिसके चलते इस युवक ने 3 करोड़ रूपया जीत लिया.
अगर आप भी dream11 में टीम लगते हैं और आपकी टीम अच्छी परफॉर्म नहीं कर रही है तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल जहां पर रोजाना हर मैच का टॉस के बाद dream11 टीम दिया जाता है.
Cheteshwar Pujara : 103 टेस्ट और 21 हजार फर्स्ट क्लास रन – ‘दीवार’ ने कहा अलविदा