PBKS vs GT के बीच IPL 2024 का 37वां मैच Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh में खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 142 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाया, और गुजरात टाइटंस को 143 रनों का लक्ष्य दिया, गुजरात टाइटंस ये मैच 19 ओवर में ही 146 रन विकेट के नुकसान पर बना कर इस मैच को जीत ली।
कौन बना करोड़पति
आज के इस मैच में दो लोग करोड़पति बने हैं, पहला 3 करोड रुपए जीता और दूसरा एक करोड़ रूपया जीता, आपको बता दे पहले रैंक पर आने वाले का 18 वां टीम था, और दूसरे रैंक पर आने वाले का पहला टीम था, लीडर बोर्ड के हिसाब से पहले रैंक पर आने वाले को 3 करोड़ तथा दूसरे रैंक पर आने वाले को एक करोड रुपए का इनाम था
Dream11 टीम
बात करें dream11 टीम की तो, पहले रैंक पर आने वाले युवक का R Sai Kishore को अपना कप्तान तथा साईं सुदर्शन को अपना वॉइस कप्तान बनाया था,
R Sai Kishore ने कप्तान के पद पर, 256 पॉइंट तथा साईं सुदर्शन ने वाइस कप्तान के पद पर 72 पॉइंट दिया, तब जाकर इसी वक्त का 877 पॉइंट आया है। पहले रैंक पर आकर 3 करोड़ रूपया जीत लिया।