बीती रात सोमवार यानी 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में Rajasthan Royals और Mumbai Indians के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें RR ने MI को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई पलटन की शुरूआत ही बेहद खराब रही, जिसके बाद मिडिल क्रम में बल्लेबाजों ने टीम को सपोर्ट दिया और जैसे-तैसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
हालांकि इसके जवाब में राजस्थान की ओपनिंग बेहद ही आक्रामक और खतरनाक रही, जिसमें Yashasvi Jaiswal ने शानदार सेंचुरी जड़ दी। वहीं इस दौरान Jos Butler और कप्तान Sanju Samson ने भी उनका साथ दिया और राजस्थान ने 9 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
MI की हालत खराब
इस मुकाबले में MI पहले बल्लेबाजी करने तो उतरी, लेकिन ओपनिंग जोड़ी Ishan Kishan और Rohit Sharma दोनों ही 10 रनों के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान Suryakumar Yadav भी महज 10 रन ही बना सके।
हालांकि तब Tilak Verma टीम के लिए लाइफ सेवर बनकर आए और उन्होंने 45 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा Nehal Wadhera ने भी महज 24 गेंदों पर 49 रन जड़ दिए। दोनों की इन अहम पारियों की बदौलत MI टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना पाई।
RR ने 9 विकेट से जीता मैच
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Rajasthan Royals को जीत के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और ना ही विकेट खर्च करने पड़े। Yashasvi Jaiswal ने अकेले ही इस मैच में शतकीय पारी खेली। उन्होंने महज 60 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए और नाबाद भी रहे।
वहीं उनके अलावा Jos Butler 35(25) और Sanju Samson 38(28) ने भी उनका सपोर्ट दिया। ऐसे में RR ने 8 गेंद रहते ही इस मुकाबले (RR vs MI) को 9 विकेट से जीत लिया।