बीती रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में Rajasthan Royals और Mumbai Indians के बीच IPL 2024 का 38वां मुकाबला खेला गया, जिसमें RR ने 9 विकेट से MI को हरा दिया। इस जीत के साथ एक बार फिर राजस्थान टॉप पोजीशन पर बरकरार रही। वहीं MI के लिए एक बार फिर टॉप 4 का सफर काफी मुश्किल रहा।
बता दें कि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी ही आसानी से जीत दर्ज कर ली, जिसमें Yashasvi Jaiswal ने शानदार सेंचुरी जड़ दी। वहीं इस दौरान Jos Butler और कप्तान Sanju Samson ने भी उनका साथ दिया और राजस्थान ने 9 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। ऐसे में इस शानदार जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि सबने अच्छा किया।
“श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाना चाहिए…” – Sanju Samson
बता दें कि अपने होम ग्राउंट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद ब्रॉडकास्टर से इस मैच के बारे में बात करते हुए कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, “श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाना चाहिए। पावरप्ले में हमने अच्छी शुरुआत की। बीच में बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने अविश्वसनीय खेल दिखाया। लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की उससे हमने यह मुकाबला जीत लिया।”
वहीं इसके आगे सैमसन ने कहा कि, “विकेट थोड़ा सूखा लग रहा था। लेकिन जब रोशनी आती है, रात में ठंड बढ़ती है, तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है। लोग इस बात को लेकर काफी पेशेवर हैं कि ब्रेक मिलने पर उन्हें क्या करना है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी (जायसवाल) से सलाह की जरूरत है। वह बहुत आश्वस्त है। एक खेल के बारे में था।”