IPL 2024 के प्लेऑफ की रेस लगभग समाप्त होने की कगार पर है। इस दौरान टॉप 4 टीमों का चेहरा भी साफ होता नजर आने लगा है, लेकिन बची हुई टीमें अभी भी टॉप 4 की पोजीशन हथियाने पर जोर दे रही हैं। वहीं MI इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है। IPL का ये सीजन MI के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है।
अबतक MI ने इस सीजन में 12 में से 4 मुकाबले ही जीते हैं, जिसके साथ वो अब इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। SRH की LSG पर 10 विकेटों की जीत के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम आधिकारिक तौर पर आईपीएल के 17वें सीजन से बाहर हो गई है। ऐसे में अब जाहिर तौर पर MI पलटन पर सवाल उठना बनता है।
बदलाव के बाद Mumbai Indians की हालत और भी खराब
बता दें कि इस सीजन की शुरूआत के पहले से ही Mumbai Indians पर काफी सवाल उठे हैं। इस सीजन में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने पर ही काफी विवाद छिड़ा था। वहीं इसके बाद लगातार MI की हार ने फैंस को और भी निराश किया, जिसने अब सवाल खड़े करने का और भी मौका दे दिया है।
मुंबई इंडियंस पूरा सीजन अपना बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन नहीं ढूंढ पाई , जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या की कपतानी की भी खूब आलोचना हो रही है। वहीं इस सीजन में हार्दिक गेंदबाजों का भी सही इस्तेमाल करने में असफल रहे हैं, जिसने उनकी आलोचनाओं के लिए अतिरिक्त रास्ता भी खोल दिया है।