RCB vs DC के बीच IPL 2024 का 62th MATCH 12 MAY को M.Chinnaswamy Stadium Bengaluru में खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 20 ओवर में 187 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाया, और दिल्ली कैपिटल को 188 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन दिल्ली कैपिटल इस लक्ष्य को पूरा करने में नाकामयाब रही, बता दे आपको दिल्ली कैपिटल केवल 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, और इस मैच को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु 47 रन से जीत गई।
कौन बना करोड़पति
आज के इस मैच में फिर एक बार महज दो ही लोग करोड़पति बने, पहले रैंक पर आने वाला 2 करोड़ जीता है तथा दूसरे रैंक पर आने वाला एक करोड़ पर जीता है, आपको बता दे इससे पहले पांच लोग करोड़पति बनते थे, लेकिन अभी dream11 में कंपटीशन कम होने की वजह से केवल दो ही लोग बन रहे हैं
ड्रीम 11 टीम
बात करें युवक के dream11 टीम की तो अक्षर पटेल को अपना कप्तान तथा कैमरून ग्रीन को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, अक्षर पटेल ने कप्तान के पद पर 196 पॉइंट तथा कैमरून ग्रीन वॉइस कप्तान के पद पर 135 पॉइंट दिया, तब जाकर इस युवक का 896 पॉइंट आया
अगर आप भी dream11 में टीम लगते हो तो आज ही ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का dream11 चैनल, जहां पर रोजाना टॉस के बाद एक फाइनल टीम दिया जाता है।