IPL 2024 के 66वें मुकाबले में आज गुरूवार यानी 16 अप्रैल को Sunrisers Hyderabad और Gujarat Titans की भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है, लेकिन एक बार फिर इस मुकाबले में भी फैंस को मौसम की मार झेलनी पड़ी है। दरअसल, खराब मौसम और बारिश के कारण इस मैच के टॉस में देरी हो गई है।
गौरतलब है कि दोपहर से ही हैदराबाद में बारिश और खराब मौसम दर्ज किया जा रहा है, जिसके बाद अब फैंस की चिंता मौसम को लेकर बढ़ गई है, क्योंकि इससे पहले भी बारिश के कारण एक मुकाबला रद्द हो चुका है। ऐसे में अब फैंस को यही डर सता रहा है कि कही बारिश इस मुकाबले को भी ना धो दे।
IPL 2024 में दोनों टीमों का अबतक का सफर
अबतक इस सीजन में SRH ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 जीत और 5 हार के साथ फिलहाल वो चौथे पोजीशन पर हैं। तो वहीं GT ने अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत और 7 में हार मिली है। ऐसे में आज के इस मुकाबले में SRH एक और जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह फाइनल करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ GT प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कम से कम एक जीत के साथ इस सीजन को अलविदा करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत। [इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन]
गुजरात टाइटंस – शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी। [इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वारियर]।