महिला टी 20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रलिया की टीम ने किया ऐलान , एक चौंकाने वाला नाम भी शामिल : दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी महिला टीम का ऐलान कर दिया है।15 सदस्यीय टीम में एक चौंकाने वाला नाम भी शामिल हैं। लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम को टीम में शामिल किया गया है और यह काफी हैरान करने वाला चयन है।
दरअसल जॉर्जिया अक्टूबर 2021 में चोटिल हुई थी और उसके बाद से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेली है। पिछले साल वह घरेलू वनडे मैच में विक्टोरिया के लिए खेलती नजर आई थीं। बावजूद इसके उन्हें अमांडा वेलिंगटन की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है.
वहीं मेग लैनिंग की भी छह महीने के ब्रेक के बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी वही टीम हैं, जिसने पिछले साल भारत का दौरा किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को भी टीम में जगह मिली है। उन्हें भारत के दौरे पर चोट लगी थी लेकिन विश्व कप के समय तक उनके ठीक होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के ब्रेक लेने को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष सीन फ्लेगर ने इस टीम पर काफी भरोसा जताया है। उन्होंने कहा है कि यह टीम ऐसी है जो एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. उनके मुताबिक मेग लैनिंग और जॉर्जिया वेयरहम के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा,
केवल 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन करना एक कठिन कार्य है। हमें पूरा विश्वास है कि हमने एक संतुलित टीम चुनी है। यह टीम तीसरे टी20 खिताब के लिए पूरी तरह तैयार है. मेग और जॉर्जिया के आने से टीम को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ इस प्रकार है :
हैमेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहम।