T20 World Cup 2024 की शुरूआत आखिरकार धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है और इस मेगाटूर्नामेंट का चौथा मुकाबला आज सोमवार यानी 3 जून को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ग्रुप डी का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो सकता है और क्योंकि दोनों टीमों के लिए ये इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला है, इसलिए दोनों ही टीमें जीत के साथ ही अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाजों को –
SL vs SA Pitch Report
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अबतक कोई भी मुकाबला खेला नहीं गया है। हालिया बने इस स्टेडियम में इन ड्रॉप पिच का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लिए मिट्टी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से लाई गई है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि एडिलेड की तरह ही इस पिच पर भी तेज गेंदबाजों को सपोर्ट मिल सकता है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन।
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिंडु हसरंगा (कप्तान), महेश थीक्षाना, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ वेल्लालेज।