T20 World Cup 2024 का 22वां मुकाबला आज 11 जून यानी मंगलवार को पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। हालांकि पाकिस्तान टीम के लिए ये करो या मरो मुकाबला होने वाला है। पाक टीम पहले ही USA और India के खिलाफ अपने शुरूआती 2 मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर बारबाडोस की पिच का मिजाज कैसा रह सकता है –
PAK vs CAN Pitch Report
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अबतक 6 मुकाबले खेले गए हैं और इन सभी मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को यहां फायदा मिलते देखा गया है। इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए बेहद मश्ककत करते देखा गया है।
हाल ही में इसी पिच पर IND vs PAK मुकाबला भी देखा गया था, जिसमें पहले पारी में भारीतय टीम महज 119 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं इसके बाद पाकिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी। ऐसे इस इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ही फायदा मिलने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, सईम अयूब, आजम खान , अब्बास अफरीदी।
कनाडा: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), डिलन हेइलिगर, साद बिन जफर (कप्तान), जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, ऋषिव राघव जोशी। रेयान पठान, रविंदरपाल सिंह।