T20 World Cup 2024 का 35वां मुकाबला कल 16 जून यानी रविवार को ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जाएगा। ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें इसे जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –
AUS vs SCO Pitch Report
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही काफी शानदार मानी जाती है। इस पिच का मिजाज शुरूआत में गेंदबाजों के अनुकूल देखा जाता है, तो वहीं बाद के ओवरों में ये पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है। इसमें भी पिच धीमी होने के कारण यहां स्पिन गेंदबाजों को यहां ज्यादा सफलता मिलने के चांस हैं।
बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी, क्योंकि वर्तमान में हुए मैचों के आंकड़ों के अनुसार इस पिच पर खेले गए मुकबालों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सपोर्ट मिलते देखा गया है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एश्टन एगर, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन।
स्कॉटलैंड टीम: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ, ब्रैड व्हील, ब्रैडली करी, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, चार्ली टियर।