बीती रात यानी 20 जून को भारत टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 World Cup 2024 का पहला सुपर-8 मुकाबला खेला, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और एक बार फिर अजेय रही। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगान टीम को 47 रनों से मात दे दी। वहीं इस मैच के दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे।
ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरुर आया होगा कि आखिर ऐसी क्या था कल, जो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी थी। तो आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ पर काली पट्टी भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में बांधी थी।
इस वजह से Team India ने बांधी थी काली पट्टी
आपको बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने IND vs AFG मुकाबले में हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर शिरकत की थी, क्योंकि बीते दिन यानी गुरुवार को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनसन ने सुसाइड किया। उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाई। बता दें कि जॉनसन की उम्र 52 वर्ष थी। कर्नाटक के गेंदबाज जॉनसन दाएं हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग करते थे।
BCCI ने भी जारी किया था संदेश
बता दें कि इस मुकाबले से पहले BCCI ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में टीम इंडिया आज काली पट्टी बांधेगी, जिनका गुरुवार को निधन हो गया।”