सुपर-8 के अपने तीसरे मुकाबले (AUS vs IND) में बीती रात यानी 24 जून को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बेहद ही गलत साबित हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कंगारू टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 181 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है, तो वहीं दूसरी तरफ इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया का पत्ता इस टूर्नामेंट से साफ हो गया है।
Rohit Sharma ने अकेले ही बिगाड़ी कंगारू गेंदबाजों की हालत खराब
बता दें कि AUS vs IND मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, जब Virat Kohli शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए। इसके बाद पंत भी महज 15 रन ही बना सकें। हालांकि दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चा जारी रखा और उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा Suryakumar Yadav ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए, Shivam Dube ने 22 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली और Hardik Pandya ने महज 17 गेंदों पर 27 रन बनाए। सभी की इन बेहतरीन पारियों के बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।
24 रनों से हारी ऑस्ट्रेलिया
206 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भी पहली झटका शुरूआत में ही लग गया। David Warner महज 6 रन पर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि Travis Head ने दूसरी तरफ अपनी ताबड़तोड़ पारी जारी रखी। उन्होंने इस मुकाबले में 43 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं उनके अलावा कप्तान Mitchell Marsh ने 28 गेंदों पर 37 जबकि Glenn Maxwell ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए।
अंत में Tim David ने 11 गेंदों में 15 रनों का पारी खेली, तो वहीं Pat Cummins ने भी 7 गेंदों पर 11 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद कंगारू टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 181 रन ही बना सकी। बता दें कि इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं Kuldeep Yadav को 2 विकेट मिले। इसके अलावा अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली।