आज 27 जून यानी गुरुवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मुकाबले को जीतकर दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। इस मुकाबले में अफगान टीम महज 56 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने जवाब में आसानी से ये मुकाबला जीत लिया।
56 रनों पर ढेर हो गई अफगानिस्तान
बता दें कि RSA vs AFG मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया। 25 रन के स्कोर के अंदर हीं आधी अफगान टीम पवेलियन लौट गई। वहीं इसके बाद 56 रन पर पूरी अफगान टीम ही ढेर हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से सर्वाधिक स्कोर Azmatullah Omarzai का रहा, जिन्होंने 10 रन बनाए।
9 विकेट से जीती दक्षिण अफ्रीका
57 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका डी कॉक के रुप में महज 5 रनों पर लग गया। हालांकि इसके बाद Reeza Hendricks 29(25) और Aiden Markram 23(21) की पारियों के बदौलत अफ्रीका ने इस स्कोर को 8.5 ओवर में हीं हासिल कर लिया और अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया।
बता दें कि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से Marco Jensen और Tabrez Shamshi ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं कगिसो रबाडा और Nortje को 2-2 विकेट मिले। बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने उनकी टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचाया है।