तीसरे टी20 से पहले हरारे चिड़ियाघर में सैर पर निकली Team India, रिंकू सिंह का हुआ शेर से सामना

Pranjal Srivastava
Published On:
Team India

Team India फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। अब तक सीरीज के 2 मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर रखी है। इस इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाना है, जिससे पहले टीम इंडिया को 1 दिल का ब्रेक मिला है। ऐसे में अपना मूड फ्रेश करने के लिए टीम इंडिया हरारे चिड़ियाघर पहुंची, जहां उन्होंने जानवरों के साथ तस्वीरें भी ली हैं।

BCCI ने शेयर की तस्वीरें

बता दें कि ये चिड़ियाघर का टूर BCCI, Zimbabwe Cricket and Zimbabwe Tourism ने आयोजित किया था, जिसमें Team India के खिलाड़ी खूब मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं। BCCI ने इस दौरान की कई तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, “BCCI ने जिम्बाब्वे क्रिकेट और जिम्बाब्वे टूरिज्म के साथ मिलकर हरारे में भारतीय क्रिकेट टीम और उनके परिवारों के लिए वाइल्ड लाइफ टूर का आयोजन किया था।”

रिंकू सिंह का हुआ शेर से सामना

आपको बता दें कि इस चिड़ियाघर टूर के बीच रिंकू सिंह का सामना शेर से हुआ। इस दौरान उन्होंने रिंकू सिंह ने इस लम्हे को अपने कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया। क्रिकेटर द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में शेर को दहाड़ते हुए भी देखा जा सकता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On