Ahoaib Akhtar – एशिया कप 2025 में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मौजूदा कप्तान सलमान अली आगा पर जमकर गुस्सा निकाला और उन्हें तंज कसते हुए “आइंस्टीन” तक कह डाला। वजह थी टॉस जीतकर गलत फैसला लेना।
शोएब अख्तर का गुस्सा
शोएब अख्तर ने कहा कि दुबई की पिच रन चेज़ करने वाली टीम को फायदा दे रही थी और स्पिनरों को भरपूर मदद मिल रही थी। ऐसे हालात में सलमान अली आगा को गेंदबाजी चुननी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
अख्तर बोले—“सूर्यकुमार यादव ने बिल्कुल साफ बताया कि बाद में ड्यू आएगी और गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी। हमारी बैटिंग लंबी है और हम चेज़ करना चाहते थे। लेकिन हमारे आइंस्टीन कप्तान ने पहले बैटिंग का फैसला कर लिया।”
पाकिस्तान का निराशाजनक स्कोर
टॉस के बाद पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर विकेट गिरा और दूसरे ओवर में एक और झटका लग गया। इसके बाद टीम कभी मैच में वापसी नहीं कर पाई। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन बनाए।
भारत का आरामदायक चेज़
भारतीय टीम ने लक्ष्य को सिर्फ 16वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय स्पिनरों का जादू पूरे मैच में चला। कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके। वहीं शाहीन अफरीदी के कुछ रन न बनते तो पाकिस्तान की टीम 100 रन के आसपास ही सिमट जाती।
शोएब अख्तर ने दी शुभकामनाएं, की तुलना
शोएब ने टैपमैड पर कहा—“सलमान अली आगा को शुभकामनाएं, लेकिन कप्तानी समझदारी से करनी चाहिए। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो पिच रिपोर्ट दी, उसी हिसाब से फैसला लिया और जीत दर्ज की।”