Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच पर श्रीकांत का बड़ा बयान कहा – यह टीम चेन्नई लीग जैसी लगती है

Atul Kumar
Published On:
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 – भारत और पाकिस्तान की टीमें आज यानी रविवार, 21 सितंबर को एशिया कप 2025 में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को खेले गए पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान हर विभाग में पिछड़ता दिखा और यही गिरता प्रदर्शन अब India vs Pakistan Rivalry की चमक फीकी कर रहा है।

श्रीकांत का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि भारत-पाकिस्तान की मशहूर राइवलरी अब अपनी अहमियत खो चुकी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुख्य टीमों की बजाय अब एसोसिएट देशों के खिलाफ खेलना चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा, “पाकिस्तान का इतने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा होना ही उनके लिए सौभाग्य है। आगे चलकर उन्हें एसोसिएट टीमों के साथ खेलना चाहिए और उनकी जगह अन्य मजबूत टीमों को लाना चाहिए।”

“चेन्नई लीग की सातवीं डिवीजन जैसी टीम”

1983 वर्ल्ड कप विजेता श्रीकांत ने पाकिस्तान की मौजूदा टीम पर तंज कसते हुए कहा, “इस टीम में कोई डराने वाली बात नहीं है। ये मैच अब दर्शकों को आकर्षित नहीं करेंगे। पाकिस्तान की टीम तो चेन्नई लीग की सातवीं डिवीजन जैसी लग रही है।”

माइक हेसन पर भी निशाना

श्रीकांत यहीं नहीं रुके। उन्होंने पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन को भी आड़े हाथों लिया। उनके मुताबिक, हेसन बार-बार यह कहेंगे कि पाकिस्तान एक अच्छी टीम है और भारत के खिलाफ बदकिस्मत रहे, लेकिन सच्चाई यह है कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान कहीं नहीं पहुंचेगा।

बता दें, हेसन को मई 2025 में पाकिस्तान का हेड कोच बनाया गया था। इससे पहले वह न्यूजीलैंड और आईपीएल फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कोच रह चुके हैं।

India vs Pakistan Rivalry: अब पुरानी बात?

पहलूपहलेअब
दर्शकों का रोमांचसबसे ज्यादाघटता हुआ
मुकाबले का स्तरकड़ा टक्करएकतरफा
भारत की बढ़तमामूलीबेहद मजबूत
पाकिस्तान का प्रभावमजबूत गेंदबाजी व बैटिंगकमज़ोर हर डिपार्टमेंट में

श्रीकांत के तीखे बयान ने बहस छेड़ दी है कि क्या वाकई भारत-पाकिस्तान क्रिकेट राइवलरी का जादू अब खत्म हो चुका है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On