Winner India 2025 : तिलक वर्मा ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर – पारी को लेकर कही बड़ी बात

Atul Kumar
Published On:
Winner India 2025

Winner India 2025 – भरत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा ने अपनी 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी को करियर की सबसे खास पारी बताया।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 147 रन का लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल किया और नौंवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

तिलक वर्मा का बयान

प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए तिलक ने मैच के बाद कहा—“दबाव जरूर था, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मैं संयम से खेलना चाहता था और यही मेरे लिए करियर की सबसे खास पारियों में से एक रही। चक दे इंडिया।”

तिलक ने बताया कि वे किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर खेलने को तैयार रहते हैं और इसके लिए उन्होंने गौती सर (गौतम गंभीर) के साथ काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि धीमी पिचों पर कैसे टिके रहना है, इस पर कोच से बात कर वे अपनी रणनीति मजबूत कर पाए।

अहम साझेदारियां और साथी खिलाड़ी

भारत की शुरुआत खराब रही थी और 20 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। ऐसे में तिलक ने पहले संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। संजू ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए। इसके बाद तिलक ने शिवम दुबे के साथ 60 रन जोड़े।

दुबे ने दबाव भरी स्थिति में 22 गेंदों पर 33 रन की पारी खेलकर मैच को भारत के पाले में झुका दिया।

तिलक ने कहा—“संजू की पारी शानदार रही और दुबे ने दबाव में जिस तरह से खेला, वह टीम के लिए बहुत जरूरी था।”

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट—अभिषेक शर्मा

फाइनल में भले तिलक वर्मा चमके, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।

अभिषेक ने कहा—“विश्व कप जीतने वाली टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह बनाना आसान नहीं था। मैंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की। कोच और कप्तान का पूरा समर्थन मिला।”

उन्होंने आगे कहा—“कई बार आप नाकाम भी होते हैं, लेकिन प्रोसेस को फॉलो करना अहम है। जब मैं अच्छा खेलता हूं तो चाहता हूं कि टीम भी जीते।”

पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा का बयान

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने हार को स्वीकार करते हुए कहा—“इस हार को पचाना आसान नहीं होगा। हमने बल्लेबाजी के दौरान लगातार विकेट गंवाए और स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। गेंदबाजी अच्छी रही, लेकिन रन नाकाफी थे।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On